खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने धर्मशाला को दी करोड़ों की सौगात

Wednesday, Mar 06, 2019 - 03:11 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने मंगलवार को नगर निगम धर्मशाला में लगभग एक करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। उन्होंने धर्मशाला कचहरी एवं सिद्धपुर में 44 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 2 पैदल चलने योग्य पुलों की आधारशिला रखी। यह पुल धर्मशाला के कचहरी अड्डा में जिलाधीश कार्यालय के समीप 21 लाख रुपए, सिद्धपुर चौक पर लगभग 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाएंगे।

इस अवसर पर किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे यातायात के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए इन पुलों का निर्माण किया जाए। किशन कपूर ने धर्मशाला आयुर्वैदिक अस्पताल परिसर में लगभग 46 लाख रुपए की लागत से पंचकर्मा एवं क्षारसूत्र केंद्र के भवन को भी लोकापर्ति किया।

Ekta