फूड सेफ्टी विंग की जिला भर में कार्रवाई, रंगदार व बिना ढकी मिठाइयां कीं नष्ट

Thursday, Oct 24, 2019 - 11:27 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): त्यौहारों के दौरान मिलावटी मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थों के खिलाफ फूड सेफ्टी विंग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को सरकार के फूड सेफ्टी विंग के अधिकारियों की टीम ने 50 किलो से अधिक रंगदार एवं बिना ढकी हुई मिठाइयों को नष्ट किया।

फूड सेफ्टी विंग के असिस्टैंट कमीश्नर जगदीश धीमान की अगुवाई में फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रियंका कश्यप, किशन व शशि की टीम ने जिला के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर कई मिठाइयों के सैंपल भरे हैं। टीम ने कस्बा झलेड़ा, धुसाड़ा, बसाल, बडूही, भैरा व मनोहर मार्कीट सहित कई अन्य स्थानों पर जाकर विभिन्न मिठाइयों के सैंपल भरे। टीम ने मुख्यत: कलाकंद, मिल्क केक, रसगुल्ले, बर्फी और मिक्स मिल्क के सैंपल भरे हैं। इन सैंपलों की गुणवत्ता को जांचने के लिए इन्हें लैबोरेट्री में भेजा है।

Edited By

Simpy Khanna