खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों का किया औचक निरीक्षण, मिलावटी मिठाई करवाई नष्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 08:10 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : त्यौहारी सीजन पर मिलावटी तथा कम गुणवत्ता वाली मिठाइयों पर नजर रखने को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दुकानों का औचक निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के डेजीगनेटड ऑफिसर धर्मशाला मंजीत सिंह जरियाल के नेतृत्व में टीम ने नूरपुर, इंदौरा, जसूर व गंगथ की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने फूड टेस्टिंग मोबाईल वैन से भी खाद्य पदार्थों के सैंपल जांचे। मंजीत सिंह जरियाल ने बताया कि दुकानों के निरीक्षण के दौरान 20 किलो मिठाई को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न दुकानों से 7 सैंपल भी लिए गए। उन्होंने बताया कि इसमें 4 सैंपल विभिन्न मिठाईयों के, 1 नमकीन, 1 काजू तथा 1 सैंपल खाद्य तेल का भरा गया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अभियान चलाया गया है। इसके तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News