Solan: नालागढ़ और झाड़माजरी में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिठाइयों के 7 सैंपल भरे
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 01:39 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): त्यौहारी सीजन के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नालागढ़ और झाड़माजरी में कार्रवाई करते हुए मिठाइयों के 7 सैंपल भरे हैं। सैंपल को जांच के लिए सीटीएल लैब कंडाघाट भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त अरुण चौहान के दिशा-निर्देशों पर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान 2 पनीर के, 2 चमचम, 2 बर्फी और 1 लड्डू के सैंपल भरे हैं।
सहायक आयुक्त सोलन डाॅ. अरुण चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा निरंतर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं। यदि सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग के मानकों पर खरे नहीं उतरते तो व्यवसायियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here