बंजार के नवजोत का खाद्य सुरक्षा विभाग में हुआ selection, घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता

Friday, Sep 27, 2019 - 11:41 AM (IST)

 

कुल्लू(दिलीप): बंजार घाटी के कलवारी गांव में नवजोत मियां का खाद्य सुरक्षा में फूड इंस्पेक्टर में चयन होने से गांव में खुशी का माहौल बना है। वही गांव के लोग नवजोत के माता-पिता को बधाई दे रहे हैं। नवजोत के ताऊ रामसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भतीजे नवजोत का खाद्य निरीक्षण अधिकारी परीक्षा में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि नवजोत बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार था। उसने अपनी पहली से दसवीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल में कलवारी में की है तो वहीं 12वीं की शिक्षा अरुणोदय मोहाल से पूरी की है। 12वीं में नवजोत ने 92% अंक प्राप्त लिए हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं के बाद नवजोत का चयन फोरेस्ट फॉरेस्ट नोनी यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी में चयन हुआ था। 4 साल की पढ़ाई करने के बाद नवजोत ने एलाइड की परीक्षा दी। जिसमें उसका चयन हुआ है।

kirti