खाद्य विभाग ने आटा मीलों से भरे 28 सैंपल जांच के लिए भेजे शिमला(Video)

Thursday, Jan 10, 2019 - 03:51 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला कुल्लू में खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता जांचने के लिए अब तक कुल 28 सैंपल लिए हैं। सोमवार से शुरू खाद्य आपूर्ति विभाग का यह अभियान एक सप्ताह तक जारी रहेगा। विभाग की टीम ने बुधवार तक विभिन्न गोदामों और राशन डिपुओं से चावल, गेहूं और चीनी और आटे की मिल में दबिश दी। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि महान रोल फ्लोर मिली जिया, महोदव रोलर फ्लोर मिल छनेट, मणिकर्ण फ्लोर मिल शमशी, मनाली फ्लोर मिल बजौरा और जमदग्नि रोलर फ्लोर मिल पतलीकूहल से यह सैंपल एकत्रित किए गए हैं।

मंगलवार को चावल, गेहूं और चीनी के बंजार, सिधवां, मौहल, अप्पर ढालपुर, लोरन, कोलीबेहड़, डोभी, रायसन, दुआड़ा और कोयल गांव के डिपो, सोमवार को खाद्य निगम के गोदाम बाशिंग से गंदम और चावल, खाद्य निगम के थोक गोदाम पतलीकूहल से गंदम, गंदम आटा, चावल और आपूर्ति निगम के थोक गोदाम निरमंड से गंदम और चावल और बाशिंग, गड़सा, पतलीकूहल और निरमंड से चावल के तथा कुल्लू व पतलीकूहल के गोदाम से आटे के सैंपल लिए। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि इन सभी गोदामों से लिए गए 28 सैंपल गुणवत्ता परीक्षण के लिए विभागीय परीक्षण प्रयोगशाला शिमला को भेजे गए हैं। अगर कोई सैंपल फेल पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

Ekta