कोरोना गाइड लाईन का करें पालन, स्वास्थ्य विभाग कर रहा बेहतरीन कार्य: अधिवक्ता लक्ष्मी सेन

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 11:17 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : भारतीय जनता पार्टी मंडी संसदीय क्षेत्र आईटी सेल सह प्रभारी अधिवक्ता लक्ष्मी सेन ने कोविशील्ड की पहली डोज़ लगवाई। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में गुरुवार को उन्होंने उक्त वैक्सीन लगवाई। लक्ष्मी सेन ने आम जनता से आग्रह किया कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें तथा फेस कवर, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार द्वारा निर्देशित अन्य गाइडलाइन का भरपूर पालन करें। उन्होंने कहा कि यह समय कष्टकारी है जब लोग अपनों को खो रहे हैं तथा सुरक्षात्मक गाईड लाइन का पालन करने में ही एकमात्र बचाव है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जन जन तक वैक्सीन पहुंचाने का कार्य तेजी से गति पकड़ रहा है तथा आने वाले समय में सभी को वैक्सीन लगवाई जाएगी। 

वही प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार विभिन्न स्तरों पर बैठकें करके कोरोना से बचाव हेतु कार्य कर रही है तथा  आगामी योजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना बेहतरीन कार्य करते हुए जन सेवा कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि बेवजह घर से ना निकले तथा बहुत ही आवश्यक हो तभी बाजारों का रुख करें। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है तथा वह अपना और अपने परिवार का भरपूर ध्यान रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News