मौसम ने अचानक बदली करवट, कोहरे की चपेट में आया ऊना

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 04:10 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई हल्की बारिश के बाद ऊना जिला में मौसम ने करवट बदल ली है। वीरवार सुबह तड़के से ही ऊना जिला के इलाकों में कोहरा छा गया, जिससे वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। बता दें कि बुधवार को जहां दिन में खिली धूप के बीच गर्मी महसूस की गई, वहीं रात के समय भी काफी तलखी रही लेकिन वीरवार सुबह मौसम ने अचानक करवट लेते हुए घनी धुंध और कोहरे से लोगों को सकते में डाल दिया। कोहरा छाने से तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है।
PunjabKesari, Fog Image

मौसम के इस अचानक बदलाव का कारण दो दिन पहले जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर हुई बारिश और भारी ओलावृष्टि को भी माना जा रहा है। हालांकि ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी ने जिले के तापमान में फिर से गिरावट ला दी है, जिससे लोगों को कुछ दिन तक और सर्द मौसम का सामना करना पड़ सकता है।
PunjabKesari, Fog Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News