उडऩदस्ते ने पकड़े बिजली चोरी के 7 मामले, इतने लाख का ठोका जुर्माना

Thursday, Jul 13, 2017 - 01:38 AM (IST)

चम्बा: बिजली चोरी करने वालों पर बोर्ड ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के चलते बीते दिनों शिमला से आए बोर्ड के एक उडऩदस्ते ने विद्युत उपमंडल तीसा में छापामारी की। छापामारी के दौरान बोर्ड ने 7 मामले बिजली चोरी के पकड़े। इन मामलों पर उडऩदस्ते ने प्रभावी कदम उठाते हुए बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 लाख 59 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को बिजली बोर्ड की इस टीम ने विद्युत उपमंडल तीसा के नकरोड़, चिल्ली, सनवाल व अन्य क्षेत्रों में छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान बोर्ड के हाथ जो 7 मामले लगे उनमें यह पाया गया कि बिजली के खंभे से घर को जाने वाली मुख्य बिजली की सप्लाई लाइन को काट कर उक्त लोगों ने सीधे घरों में सप्लाई दे रखी थी। 

शिमला से आया था बोर्ड का एक उडऩदस्ता 
विद्युत मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार का कहना है कि बोर्ड समय-समय पर इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम देता रहता है। इसी के चलते 10 जुलाई को शिमला से बोर्ड का एक उडऩदस्ता चम्बा आया हुआ था। उन्होंने कहा कि लोग ऐसा कोई काम न करें जिसके चलते उन्हें जुर्माना व सजा भुगतनी पड़े। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ सजा का प्रावधान भी है, ऐसे में विद्युत उपभोक्ता बिजली चोरी जैसी किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम न दें।