पटियाला में फ्लाइंग कैंप का आयोजन, NCC स्क्वाड्रन कुल्लू के कैडेट्स ने माइक्रोलाइट में भरी उड़ान

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 06:16 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): वन एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू ने 1 से 5 मार्च तक पटियाला में कैडेट्स के लिए फ्लाइंग कैंप का आयोजन किया। इसमें राष्ट्रीय महाविद्यालय कुल्लू व मंडी के लगभग 60 कैडेट ने भाग लिया। माइक्रोलाइट फ्लाइंग एनसीसी एयर विंग की प्रमुख शिक्षण गतिविधियों में से एक है प्रत्येक कैडेट को माइक्रोलाइट या गरुड़ विमान की जानकारी होना व विमान में कम से कम 30 मिनट का उड़ान समय होना आवश्यक है।

हिमाचल प्रदेश की एकमात्र एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के पास अपने 2 माइक्रोलाइट विमान हैं लेकिन जिला कुल्लू में हवाई अड्डा व एनसीसी हैंगर होने के बावजूद एयर स्क्वाड्रन कुल्लू को यहां फ्लाइंग की अनुमति नहीं है जिस कारण दोनों माइक्रोलाइट विमान पटियाला एयर स्क्वाड्रन में रखे गए हैं। इसलिए कैडेट्स को प्रशिक्षण के लिए कुल्लू व मंडी से हर 3 महीने बाद पटियाला जाना होता है, इसके बावजूद भी कैडेट पूरी उत्साह व जिज्ञासा के साथ फ्लाइंग करने के लिए तैयार रहते हैं। कैंप की पूरी व्यवस्था वन एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू द्वारा की गई तथा यूनिट कमांडिंग अधिकारी व स्टाफ के मार्गदर्शन में कैंप का सफल रूप से आयोजन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News