बस का इंतजार कर रहे युवक की तलाशी लेने पर उड़े पुलिस के उड़े, जानिए क्यों

Monday, Dec 18, 2017 - 12:12 AM (IST)

कुल्लू: थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में कोलकाता के एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई चरस की खेप से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि मणिकर्ण घाटी में जमकर भांग की खेती हुई है और तस्कर खूब चांदी कूट रहे हैं। चरस तस्करी का मामला रविवार को उस दौरान सामने आया, जब दिन के करीब 2 बजे मणिकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी नंद लाल पुलिस टीम के साथ इलाके की गश्त कर रहे थे। पुलिस जब मणिकर्ण-बरशैणीमार्ग पर पहुंची तो वहां बस का इंतजार कर रहा एक युवक पुलिस को सामने देखकर उक्त घबरा गया और इधर-उधर झांकने लगा। 

2.480 किलोग्राम चरस हुई बरामद
पुलिस को उक्त युवक पर संदेह हुआ और उससे पूछताछ शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए। तलाशी के दौरान उक्त युवक केकब्जे से 2.480 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कलीम (24) पुत्र मोहम्मद अब्दुल गनी निवासी कोलकाता के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।