वर्षाशालिका में व्यक्ति को इस हालत में देख उड़े लोगों के होश

Wednesday, Nov 29, 2017 - 01:16 AM (IST)

भोरंज: सुलगवान बाईपास पर वर्षाशालिका में शव मिला है। मृतक की पहचान देसराज (46) गांव कड़ोहता के रूप में हुई है। देसराज अपने पीछे पत्नी व 2 बच्चे छोड़ गया है। देसराज मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। सोमवार को सुबह ही वह अपने घर से मजदूरी करने निकला था। शाम को जब घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसे आसपास के गांवों में ढूंढा परंतु उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह सुलगवान बाईपास पर वर्षाशालिका में शव देख लोगों के होश उड़ गए।

शव के पास मिली शराब की खाली बोतल
इस पर तुरंत जाहू पुलिस को सूचित किया गया। जाहू पुलिस चौकी प्रभारी तेन सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कड़ोहता निवासी देसराज के रूप में हुई है। वर्षाशालिका में देसराज के शव के पास देसी शराब की खाली बोतल मिली है। वर्षाशालिका में बैठने के लिए बनाए गए पैरापिट से गिरने से देसराज के माथे पर गहरी चोट लगने से मौके पर काफी खून पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।