गली में तेंदुए को देख उड़े लोगों के होश, वन विभाग की टीम ने ऐसे किया काबू

Tuesday, Jan 01, 2019 - 03:13 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन जिला के कंडाघाट में चयामा गांव में नववर्ष की सुबह उस समय दहशत मच गई जब ग्रामीणों ने यहां की एक गली में तेंदुए को देखा। देखते ही देखते तेंदुए की होने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैली और धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा उस स्थान पर लग गया जहां तेंदुआ गिरा हुआ था।

लोगों ने बच्चों को घरों में ही बंद कर दिया और घटना की सूचना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद कंडाघाट पुलिस की टीम और वन विभाग शिमला के वन्य प्राणी विभाग की टीम टूटीकंडी से इस गांव में पहुंची और कर्मचारियों ने ट्रकोलाइजन गन से तेंदुए को बेहोश किया और उसे पिंजरे में कैद कर शिमला ले गए।

Vijay