दुर्लभ प्रजाति का कछुआ देख उड़े लोगों के होश, वन विभाग ने कब्जे में लिया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 06:58 PM (IST)

पालमपुर: मरूहूं पंचायत में बीती रात दुर्लभ प्रजाति का एक कछुआ लोगों को मिला। आम कछुओं से भिन्न होने के कारण लोगों ने इसके वहां पर पाए जाने पर चिंता जाहिर की। लोगों का कहना है कि इस प्रकार का कोई भी कछुआ इस क्षेत्र में नहीं पाया जाता है और अगर खड्ड में भी यह कछुआ है तो इतनी ऊपर कैसे आया। लोगों ने इसकी सूचना डी.एफ.ओ. पालमपुर को दी, जिस पर डी.एफ.ओ. पालमपुर ने स्थानीय टीम को भेजकर इस कछुए को अपने कब्जे में रखकर इसकी जांच शुरू कर दी।


वाइल्ड लाइफ से संपर्क हासिल करेंगे जानकारी
डी.एफ.ओ. बी.एस. यादव ने बताया कि इस प्रकार की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी,  जिस पर स्थानीय टीम को भेजकर इस कछुए को अपने कब्जे में ले लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई के लिए उसे वाइल्ड लाइफ से संपर्क करके इसकी जानकारी प्राप्त की जाएगी।


क्या कहता है वाइल्ड लाइफ विभाग
वहीं वाइल्ड लाइफ  के डी.एफ.ओ. कृष्ण कुमार ने संपर्क करने पर बताया कि मैं अभी बाहर हूं लेकिन इस प्रकार की अगर कोई बात हुई है तो तुरंत अपनी धर्मशाला स्थित टीम को सूचित करके इस कछुए के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News