पुलिस गश्त की उड़ी धज्जियां, दुकान से 70 हजार के मोबाइल ले उड़े चोर

Sunday, Aug 27, 2017 - 10:20 PM (IST)

स्वारघाट: स्वारघाट में चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त को धत्ता बताते हुए एक दुकान में सेंधमारी करके 70 हजार रुपए की कीमत के मोबाइलों पर हाथ साफ कर लिया। जानकारी के अनुसार स्वारघाट के लोअर बाजार में मोबाइल विक्रेता शशि कुमार रोजाना की तरह शनिवार को भी दुकान बंद करके अपने घर जामली चला गया। रविवार सुबह जब साथ लगते दुकानदारों ने शशि की दुकान का आधा शटर खुला हुआ देखा तो उसने फोन पर सारी जानकारी शशि कुमार को दी। दुकान पर पहुंचते ही शशि कुमार ने जब शटर खोला तो वह यह देखकर दंग रह गया कि दुकान में रखे करीब 12 कीमती 4जी सैट जिनकी कीमत 70 हजार रुपए के आसपास थी, गायब थे। शशि कुमार ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस थाना स्वारघाट को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी स्वारघाट राजेश पराशर की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा दुकान का मुआयना करने के साथ ही दुकान सेे फिंगर प्रिंट ट्रेस किए। 

एक किलोमीटर दूर झाडिय़ों में मिले खाली डिब्बे
पुलिस ने जब इधर-उधर छानबीन की तो दुकान से करीब 1 किलोमीटर दूर रामशहर रोड के किनारे झाडिय़ों में मोबाइलों के खाली डिब्बे पड़े मिले। चोर आनन-फानन में 1 सैट मोबाइल के डिब्बे में ही छोड़ कर रफूचक्कर हो चुके थे तथा पास ही में मोबाइल असैसरी भी पड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने शशि की शिकायत पर चोरों की तलाश आरंभ कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया है। यदि पुलिस का यह फार्मूला कामयाब रहता है तो बहुत जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे।