बिलासपुर में फ्लोरबाल का प्रशिक्षण संपन्न, अब नारकंडा में स्नो स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग लेंगे विशेष खिलाड़ी

Thursday, Jan 09, 2020 - 07:14 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): स्पैशल ओलिंपिक्स भारत द्वारा बिलासपुर के कहलूर स्टेडियम में आयोजित फ्लोरबाल का 5 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर वीरवार संपन्न हो गया, जिसमें स्पैशल ओलिंपिक्स भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान सभी राज्यों के प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव सांझा किए, जिसमें बिलासपुर में मिली सुविधाओं सहित यहां के मौसम व वातावरण की जमकर सराहना की गई। वहीं स्पैशल ओलिंपिक्स भारत के डायरैक्टर स्पोर्ट्स हरप्रीत सिंह ने कोचिंग कैंप में विशेष खिलाडिय़ों को करवाई गई ट्रेनिंग के बारे में पूरी जानकारी दी। बताते चलें कि इस कैंप में देशभर के 19 राज्यों के करीब 170 विशेष खिलाड़ी व ऑफिशियल ने भाग लिया।

डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा कि वर्ष 2021 में स्वीडन में होने जा रही वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए चल रही तैयारियों के मद्देनजर अब विशेष खिलाडिय़ों को जल्द ही नारकंडा में स्नो स्पोर्ट्स की बारीकियां सिखाई जाएंगी। नारकंडा में स्पैशल ओलिम्पिक्स भारत द्वारा देशभर से अभ्यास के लिए चयनित विशेष खिलाड़ियों को करीब 15 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नारकंडा में देशभर से चयनित विशेष बच्चों को एल्पाइन स्कीइंग, स्नो शूइंग व स्नोबोर्डिंग खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चे किसी से कम नहीं हैं। हम सभी को समाज के इस वर्ग के लिए एक विशेष कार्य करना है और इस वर्ग को समानता की दृष्टि से देखना है।

Vijay