बीड़ बिलिंग में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, चरम पर पहुंचा पैराग्लाइडिंग का खुमार

Monday, Oct 02, 2017 - 01:48 AM (IST)

बैजनाथ: विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग का खुमार पूरे चरम पर है। रोजाना सैंकड़ों पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुत्फ  उठा रहे हैं। बिलिंग में पर्यटकों का हुजूम इकट्ठा हो रहा है, जिसके चलते होटल, रैस्टोरैंट, ढाबे तथा टैक्सी चालकों के व्यापार में भी बढ़ावा हुआ है वहीं लैंडिंग साइट क्योर में भी पैराग्लाइडरों के उतरने व पैराग्लाइडिंग सीखने वालों को देखने के लिए लोगों की आमद बढ़ी है। 13 से 16 अक्तूबर तक होने वाली स्काई डाइविंग प्रतियोगिता के चलते प्रतिभागियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। स्काई डाइविंग प्रतियोगिता में 16 स्थानीय पैराग्लाइडिंग पायलट भाग ले रहे हैं। शनिवार व रविवार को लगभग 500 से साढ़े 500 लोग टैंडम फ्लाइट का आनंद ले रहे हैं। 

लैंडिंग साइट क्योर में 3 स्कूल रजिस्टर्ड
मौजूदा समय में लैंडिंग साइट क्योर में 3 रजिस्टर्ड स्कूल चलाए जा रहे हैं, जिसमें दर्जनों लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं। 2011 के विश्व एक्यूरेसी चैम्पियनशिप के द्वितीय विजेता व प्रशिक्षक देशराज ने बताया कि यूं तो रोजाना ही सैंकड़ों लोग टैंडम फ्लाइट का आनंद ले रहे हैं, मगर शनिवार और रविवार को उनकी आमद में बढ़ावा आ जाता है। रविवार के दिन मौसम के खराब होने से पूर्व 2 बजे तक लगभग 300 लोगों ने पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया।