मां नयना के दरबार उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रात: 2 बजे खोलने पड़े मंदिर के कपाट

Sunday, Apr 10, 2022 - 08:10 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री नयनादेवी जी में चल रहे चैत्र नवरात्र के दौरान रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं की श्रद्धा आज देखते ही बनती थी। चिलचिलाती धूप में श्रद्धालु काफी समय तक जत्थों के रूप में खड़े रहे तथा प्रशासन ने भी धीरे-धीरे सभी श्रद्धालुओं को आराम से फ्लाईओवर के माध्यम से माता के दरबार में पहुंचाया तथा माता श्री नयनादेवी जी के दर्शन किए। यह आशंका थी कि शनिवार तथा रविवार के दिन श्रद्धालुओं का एक बड़ा सैलाब माता के दर्शनों के उमड़ेगा तो वैसा ही हुआ तथा शनिवार व रविवार के दिन श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा यहां देखने को मिला। रविवार प्रात: 2 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। उसी समय से काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन कर रहे थे। दशनामी अखाड़े से श्रद्धालुओं को मंदिर की ओर भेजा गया परंतु जत्थों के रूप में उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। लगभग शाम के 4 बजे तक यात्री जत्थों के रूप में माता के दर्शनों की प्रतीक्षा करते रहे तथा धीरे-धीरे जत्थे कम होते गए तथा श्रद्धालुओं ने सुगमता से माताजी के दर्शन किए। 

मां के चरणों में नकद अर्पित हुए 1,06,94,188 रुपए

वहीं न्यास अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने बताया कि अष्टमी के दिन लगभग 30,000 श्रद्धालुओं ने माता का सान्निध्य प्राप्त किया तथा इस दौरान मंदिर न्यास को 20,79,968 नकद तथा 50 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना तथा 2 किलो 660 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई, जबकि विदेशी मुद्रा में 4 डॉलर प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि अष्टमी नवरात्रे तक माता के दरबार में श्रद्धालुओं ने 1,06,94,188 रुपए नकद राशि मां के चरणों में अर्पित की है तथा 190 ग्राम 270 मिलीग्राम सोना तथा 13 किलो 976 ग्राम चांदी न्यास को श्रद्धालुओं से प्राप्त हुई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay