कुल्लू के कांगड़ी नाले में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा मलबा, चपेट में आए वाहन (Pics)

Sunday, Aug 04, 2019 - 05:15 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला मुख्यालय के भुंतर में हुई भारी बारिश के बाद पारला भुंतर व अम्बेदकर नगर स्थित कांगड़ी नाले में बाढ़ आ गई। नाले का मलबा स्थानीय लोगों के घरों और खेतों में घुस गया।

प्राथमिक पाठशाला में भी नाले का मलबा घुस गया है। कई वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं, जिससे वाहन मालिकों को काफी नुक्सान पहुंचा है।

स्थानीय निवासी तारकेश्वर शर्मा, जगमोहन शर्मा, श्याम चंद कटोच, श्याम ठाकुर के बगीचों में नाले के मलबे ने भारी तबाही मचाई है व अनार की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस नाले का स्थायी समाधान किया जाए।

Vijay