पटसेउ नाले में आई बाढ़, मनाली-लेह मार्ग पर 10 घंटे बंद रहा यातायात

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 08:51 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): बुधवार रात को बारालाचा दर्रे के समीप पटसेउ नाले में बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग 10 घंटे अवरुद्ध रहा। मार्ग अवरुद्ध होने के चलते पुलिस ने लेह से आ रहे वाहनों को सरचू में और मनाली से लेह जा रहे वाहनों को दारचा में रोका। बीआरओ सुबह ही अवरुद्ध मार्ग को बहाल करने में जुट गया। दोपहर 2 बजे सड़क बहाल हुई और वाहन बारालाचा दर्रे के आर-पार हुए। मनाली-लेह मार्ग पर सफर जोखिम भरा हो गया है, गर्मी बढ़ते ही मार्ग के सभी नाले उफान पर हैं। पटसेउ नाले में पानी बढऩे से आ रही दिक्कत को दूर करने में बीआरओ जुटा हुआ है।

बीआरओ ने लेह मार्ग की सड़क को चकाचक कर सफर को सुहाना बना दिया है, लेकिन कई नाले अभी भी राहगीरों की दिक्कत को बढ़ा रहे हैं। पटसेउ नाले सहित आधा दर्जन नालों में पानी बढऩे से वाहन चालक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि नालों में पानी बढऩे से पटसेउ के पास कुछ घंटों के लिए मार्ग अवरुद्ध रहा, लेकिन अब ट्रैफिक सुचारू हो गया है। अधिकतर नालों में पुल का निर्माण कर लिया गया है जबकि शेष नालों पर पुल बनाए जा रहे हैं। लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि पटसेउ नाले में पानी बढऩे से सड़क खराब हुई है। बीआरओ के कार्य को देखते हुए दोपहर 2 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News