किन्नौर : शलखर के बाद अब लियो व चुलिंग में आई बाढ़, कई मकानों व सेब के बगीचों को नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 09:08 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर के पूह उपमंडल में बारिश का कहर जारी है। सोमवार शाम को शलखर गांव में बादल फटने के कारण आई बाढ़ के बाद अब मंगलवार को पूह खंड के नाको, चुलिंग व लियो क्षेत्र में भारी बारिश होने से लियो व चुलिंग गांव के कई नालों में बाढ़ आ गई है। हालांकि इस बाढ़ से किसी तरह के जानी नुक्सान की सूचना नहीं है परन्तु बाढ़ के मलबे से लियो गांव के कई मकान व बौद्ध मंदिर चपेट में आ गए हैं जबकि चुलिंग गांव में सेब के बगीचों में मलबा भर गया है। भारी बारिश के चलते चुलिंग और लियो गांव की तरफ जाने वाले संपर्क सड़क मार्ग भी बाढ़ की वजह से अवरुद्ध हो गए हैं। जिला किन्नौर के हंगरंग वैली में भारी बारिश के चलते लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। भारी बारिश के होने से विद्युत व्यवस्था भी ठप्प हो गई है। बाढ़ की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन किन्नौर द्वारा राहत एवं बचाव दल को लियो व चुलिंग गांव के लिए रवाना कर दिया है लेकिन रात होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य कल सुबह ही शुरू किया जाएगा।
PunjabKesari

वहीं कार्यकारी उपायुक्त एवं एडीएम पूह सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि जिला किन्नौर के हंगरंग घाटी में भारी बारिश के चलते स्थिति काफी खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए दलों को भेज दिया है जबकि नुक्सान का जायजा लेने के लिए रैवेन्यू डिपार्टमैंट को भी सुबह मौके के लिए रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी फ़िलहाल इसमें किसी तरह के जानी नुक्सान की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग व पर्यटक जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता तब तक अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और खासकर हंगरंग घाटी की तरफ न जाएं क्योंकि मौसम काफी खराब चल रहा है, ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है वहीं उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्थानीय व्यक्ति या पर्यटक आपातकालीन स्थिति में फस जाते हैं तो आपदा प्रबंधन के आपातकालीन दूरभाष नंबर 8580819827, 9459457587 व टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News