किन्नौर के खरोगला नाले में आई बाढ़, सेब के बगीचों को पहुंचा नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 01:26 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर की सांगला तहसील के अंतर्गत खरोगला नाले में मंगलवार रात को देर रात अचानक बाढ़ आई है। हालांकि अचानक आई इस बाढ़ से किसी तरह का जानी नुक्सान होने की अभी तक सूचना नहीं है परंतु पानी का जलस्तर बढ़ने से नाले के आसपास स्थानीय लोगों के सेब बगीचों को काफी नुक्सान पहुंचा है। नाले में बाढ़ की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नुक्सान के आकलन करने व स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर रवाना हो गई है।
PunjabKesari, Flood Image

हालांकि बुधवार सुबह पानी का जलस्तर कम हुआ है परन्तु फिर भी लोगों में भय का माहौल है। वहीं प्रशासन द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगों से नदी-नालों के समीप न जाने की अपील की गई है। तहसीलदार सांगला जय चन्द धीमान ने बताया कि इस बाढ़ से सेब के बगीचों को नुक्सान पहुंचा है तथा विभाग द्वारा मौके पर जाकर नुक्सान का आकलन लिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News