हाई अलर्ट के बाद भी ब्यास की लहरों में सैलानियों के जीवन से खिलवाड़

Thursday, May 10, 2018 - 12:27 AM (IST)

कुल्लू: खराब मौसम को लेकर प्रशासन और सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया। हालांकि डी.सी. कुल्लू की ओर से जारी निर्देश में कहा गया था कि 11 मई तक ब्यास नदी में किसी भी प्रकार की साहसिक गतिविधियां न करवाएं लेकिन जिला प्रशासन के आदेशों को यहां ठेंगा दिखाया जा रहा है, जिसके चलते यहां सरेआम प्रशासन की नाक तले राफ्टिंग करवाई जा रही है। जिला पर्यटन अधिकारी बी.सी. नेगी ने कहा कि कुल्लू जिला में अलर्ट के बावजूद कुछ राफ्टिंग आप्रेटर आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे राफ्टर आप्रेटरों को पर्यटन विभाग की की ओर से नोटिस जारी कर दिए हैं। लोगों की शिकायत पर प्रशासन और पर्यटन विभाग ने अब संज्ञान लेना शुरू किया है।


राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग उपकरणों का निरीक्षण 14 से
रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग उपकरणों के निरीक्षण और लाइसैंस जारी करने के लिए गठित तकनीकी समिति 14 मई से जिला के चिन्हित रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग स्थलों पर उपकरणों और आप्रेटरों के दस्तावेजों की जांच करेगी। डी.सी. कुल्लू यूनुस ने बताया कि यह तकनीकी समिति 14 मई को रायसन, 15 और 16 को बबेली और 17 व 18 मई को पिरड़ी में उपकरणों की जांच करेगी जबकि 19 व 20 मई को पिरड़ी में रिवर राफ्टिंग के नए गाइडों के टैस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोलंग और मझाच में पैराग्लाइडिंग करने वाले आप्रेटरों के उपकरणों की जांच 21 और 22 मई को सोलंग में की जाएगी। तलोगी और डोभी के पैराग्लाइडिंग आप्रेटरों के उपकरणों की जांच 23 मई को डोभी में की जाएगी।

Vijay