खराब मौसम के चलते लाहौल के लिए उड़ानें रद्द

Thursday, Feb 21, 2019 - 11:17 AM (IST)

पतलीकूहल (ब्यूरो): लाहौल-स्पीति में खराब मौसम के चलते बुधवार को भी हैलीकॉप्टर की उड़ान जनजातीय जिला के लिए नहीं हो पाई। जी.ए.डी. द्वारा जारी हैलीकॉप्टर की उड़ानों के शैड्यूल के अनुसार बुधवार को एक ही उड़ान रखी गई थी। यह उड़ान भुंतर हवाई अड्डे से हैलीकॉप्टर ने स्तींगरी व बारिंग के लिए भरनी थी लेकिन उड़ान पर लाहौल का खराब मौसम इस कद्र भारी रहा कि हैलीकॉप्टर भुंतर हवाई अड्डे से उड़ ही नहीं पाया।

यही नहीं, हैलीकॉप्टर की उड़ान के लिए बुधवार सुबह ही उड़ान समिति के अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए थे, ऐसे में समिति को सूचना मिली कि सिस्सू के पास मौसम हल्का खराब है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। लिहाजा उड़ान समिति ने कुछ देर और इंतजार करने का निर्णय लिया लेकिन थोड़ी ही देर में रोहतांग दर्रे पर भी मौसम खराब हो गया। उड़ान समिति ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख बुधवार को भी खराब मौसम होने के चलते लाहौल को -वाली उड़ान को रद्द कर दिया। ऐसे में बताया जा रहा है आगामी 2 दिन अब हैलीकॉप्टर वी.वी.आई.पी. ड्यूटी पर व्यस्त रहेगा।

Ekta