दिल्ली से गग्गल नहीं आई फ्लाइट, निराश यात्री एयर इंडिया के कर्मियों से उलझे

Sunday, Aug 12, 2018 - 09:08 PM (IST)

गग्गल: रविवार को एयर इंडिया की दिल्ली से गग्गल एयरपोर्ट के लिए दोनों विमान सेवाएं रद्द हो जाने के कारण गग्गल से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय 52 यात्रियों को निराश होना पड़ा। इस बीच कई निराश यात्री एयर इंडिया के कर्मियों से उलझते भी नजर आए। इस मौके पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए स्पेन से हिमाचल घूमने आए अल्फोंसो बलैंको तथा उनकी बेटी जूलिया बलैंको ने बताया कि उनकी यह फ्लाइट मिस हो जाने के कारण उनका दिल्ली से काठमांडू जाने का प्लान डिस्टर्ब हो गया है। इसके चलते वेे अपने अगले कार्यक्रमों को लेकर तनावग्रस्त हो गए हैं। वहीं फ्रांस से भारत भ्रमण पर आई 27 वर्षीय मिस फ्लोरिसी ने बताया कि एयर इंडिया की दोपहर कालीन फ्लाइट मिस हो जाने से उनकी दिल्ली से आगरा जाने वाली वह टे्रन मिस हो गई जिसे उन्होंने आज शाम 6 बजे पकडऩा था। इनके अलावा और भी कई यात्री परेशान नजर आए।

खराब मौसम व ड्यूटी टाइम पूरा होने पर रद्द हुईं उड़ानें
फ्लाइट रद्द होने के बारे पूछने पर एयर इंडिया के गग्गल स्थित प्रबंधक राज कपूर ने बताया कि जहां प्रात:कालीन विमान खराब मौसम के कारण दिल्ली से गग्गल नहीं आया, वहीं दोपहर वाला विमान ड्यूटी टाइम पूरा होने के कारण आई समस्या के कारण दिल्ली से उड़ान नहीं भर पाया। वहीं एयरपोर्ट के निदेशक सोनम नुरभु ने बताया कि विमान कंपनियों को चाहिए कि वह ऐसी पुख्ता व्यवस्थाएं करें, जिससे संचालन व्यवस्था में समस्या न आए और उड़ानें रद्द न हों। उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को भी एयर इंडिया के पायलट का ड्यूटी टाइम गग्गल में पूरा होने के कारण विमान सेवा रद्द हुई थी, जिसके चलते उस समय भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।

Vijay