प्रतिबंध हटते ही बजौरा के पास पलटी राफ्ट , पर्यटक को मिली दर्दनाक मौत

Monday, Sep 16, 2019 - 05:47 PM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से साहासिक खेलों पर लगे प्रतिबंध के हटते ही सोमवार को बजौरा के पास ब्यास नदी में एक राफ्ट हादसे का शिकार हो गई ।इस हादसे में केरल के 9 पर्यटक सवार थे, जिनमें से 1 की मौत हो गई है जबकि 8 पर्यटकों को राफ्ट कंपनियों के रेस्क्यू दल ने सुरक्षित बचा लिया है।

बीते दो महिनों से 15 सितंबर तक राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध लगा रखा था और 16 सितंबर को राफ्टिंग से प्रतिबंध हटते ही ब्यास की लहरों में राफ्टिंग शुरू हुई और पहले दिन ही केरल के पर्यटकों से भरी राफ्ट पलट गई।

हादसा होने के कारण क्या रहे, इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। हादसे का शिकार हुए पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि राफ्टिंग गाइड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस गहनता के साथ मामले की छानबीन कर रही है।

Edited By

Simpy Khanna