मनाली से दिल्ली ले जाई जा रही थी नशे की खेप, नाके पर दबोचे 5 युवक

Sunday, Feb 25, 2018 - 12:07 AM (IST)

मंडी: मंडी पुलिस ने 5 युवकों से 3.285 किलोग्राम चरस बरामद की है। इस साल की यह सबसे बड़ी खेप है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पांचों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनका 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। आरोपी होंडा सिटी कार में चरस की खेप दिल्ली ले जा रहे थे। आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हिमाचल के रहने वाले हैं। चरस भुंतर में एक कारोबारी से डेढ़ लाख रुपए में खरीदी थी। पुलिस कारोबारी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

दिल्ली के विभिन्न होटलों में काम करते हैं आरोपी
पांचों युवक दिल्ली के विभिन्न होटलों में काम करते हैं। वहां होटल में आने वाले ग्राहकों को मनमाफिक दाम पर चरस बेच चांदी कूटते थे। सदर पुलिस ने वाहनों की जांच पड़ताल के लिए मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिंद्रावणी के समीप शुक्रवार रात नाका लगा रखा था। देर रात मनाली की तरफ  से आई एक होंडा सिटी कार को रोककर पुलिस ने कार सवार युवकों के सामान की तलाशी ली तो बैग में पैकेट बनाकर रखी गई करीब 3 किलो 285 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी सदर सुनील कुमार का कहना है कि आरोपी कब से इस गोरखधंधे में संलिप्त है, इसकी जांच चल रही है।