ऊना के थोक केंद्रों से चीनी के 5 सैंपल भरे

Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:57 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को वितरित की जा रही चीनी के गीला व खराब होने के मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में मंत्री ने भी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला में कार्यरत समस्त निरीक्षकों द्वारा जिला के विभिन्न थोक केन्द्रों से 5 नमूने एकत्रित किए हैं। विकास खंड ऊना के तहत पड़ने वाली उचित मूल्य की दुकान में इस तरह की चीनी पहुंचने पर इसकी बिक्री बन्द करवा दी गई व इसको बदल दिया है। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजीव शर्मा ने बताया कि अन्य विकास खंडों में से ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है। 

निरीक्षकों द्वारा जिला की उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा उन्हें निर्देश जारी किए गए हैं कि उचित मूल्य की दुकानों पर वितरित हो रहे खाद्यान्नों में अगर कोई खाद्यान्न खराब पाया जाता है तो उसकी बिक्री तुरंत बन्द करवाकर उसको बदला जाए। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के समस्त गोदाम प्रभारियों एवं उचित मूल्य की दुकान धारकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह खराब खाद्यान्नों को उपभोक्ताओं को वितरित न करें एवं तुरंत इसकी सूचना संबंधित निरीक्षक व कार्यालय को दें ताकि उपभोक्ताओं को सही गुणवत्ता वाला राशन उपलब्ध करवाया जा सके।

Ekta