पहले किया तबादला अब डैपुटेशन पर पंचकर्मा सेवाएं देंगी चिकित्सक

Friday, Sep 07, 2018 - 09:45 AM (IST)

हमीरपुर : जिला आयुर्वैदिक अस्पताल में पंचकर्मा की केवल एक विशेषज्ञ डा. राकेश कुमारी अपनी सेवाएं दे रही थीं लेकिन 1 महीना पहले उनका तबादला कर दिया गया, जिससे पंचकर्मा का कोई भी विशेषज्ञ अस्पताल में मौजूद नहीं है। ऐसे में अब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, वहीं कुछ मरीज अपने उपचार के लिए अभी भी डाक्टर राकेश कुमारी के पास ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में पंचकर्मा के 2 अन्य कर्मी भी तैनात कर दिए गए लेकिन डाक्टर न होने के कारण मरीजों को आयुर्वैदिक अस्पताल में पंचकर्मा की सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं।

मरीजों की इस परेशानी को मद्देनजर रखते हुए आयुर्वैदिक निदेशक ने डैपुटेशन पर डा. राकेश कुमारी को 2 महीनों के लिए अस्पताल में वापस बुला लिया है। अब वह हफ्ते के 3 दिन, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को अस्पताल में सेवाएं देंगी तथा अन्य 3 दिन डिस्पैंसरी में ही सेवाएं देेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि आयुर्वैदिक अस्पताल में डा. राकेश कुमारी ही अकेली डाक्टर थीं जो पंचकर्मा के तहत मरीजों का इलाज करती थीं व उनका तबादला होने के बाद से पंचकर्मा के मरीज काफी परेशान हो गए थे परंतु अब स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 2 महीने के लिए आयुर्वैदिक अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए भेज दिया है। 

kirti