पहली बार यहां आएंगे द ग्रेट खली, इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों का बढ़ाएंगे मनोबल

Wednesday, May 10, 2017 - 12:49 PM (IST)

ऊना: दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली किसी खास मकसद के लिए हिमाचल के ऊना में आ रहे है। बताया जाता है कि वह यहां ऊर्जा अंडर-19 टैलेंट हंट फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मिलने पहुंच रहे हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के पीआरओ सत्यदेव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि खली 11 मई को हरोली में खड्ड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में दोपहर बाद आ रहे हैं। इस दौरान वह टूर्नामेंट में तीसरे नंबर के लिए होने वाले मुकाबले में गवाह बनेंगे। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) तथा हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (एचपीएफए) के विशेष आग्रह पर उन्होंने फुटबॉल टूर्नामेंट में आना स्वीकार किया है। खास बात यह है कि यहां खली का यह पहला दौरा है।


इनमें होंगे सेमिफाइनल मुकाबले
ऊर्जा अंडर-19 टैलेंट हंट फुटबॉल टूर्नामेंट में 9 मई से सेमिफाइनल मुकाबले शुरू हो गए हैं। लड़कों के वर्ग में डीएसएसए ऊना बनाम दून वैली पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब आमने सामने होंगी। जबकि साईं फुटबॉल अकादमी कांगड़ा बनाम स्पैरो यूनाईटेड हमीरपुर की टीमें सेमिफाइनल में भिड़ेंगी। इसी तरह गवर्नमेंट गर्ल्ज स्कूल बिलासपुर की लड़कियां सेमिफाइनल मुकाबला होगा।