टांडा में हुआ दिल के छेद का पहला सफल आप्रेशन

Monday, Dec 31, 2018 - 12:48 PM (IST)

कांगड़ा : डा. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मैडीकल महाविद्यालय टांडा ने रविवार को एक 15 साल की बच्ची के दिल में छेद का सफल आप्रेशन करके एक नया आयाम स्थापित किया है। इससे ऐसे आप्रेशन के लिए प्रदेश का दूसरा अस्पताल हो गया है। इससे पूर्व ऐसे आप्रेशन इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज शिमला में होते थे। टांडा में ऐसा आप्रेशन पहली बार हुआ है। इस सफल में कार्डियो विभाग विभाग के डा. मुकुल भट्टनागर, डा. अम्भयुधर शर्मा तथा स्टाफ नर्स रितु ठाकुर, रजनी तथा पवना ने भागीदारी निभाई।


चिकित्सक अधीक्षक डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि रविना गांव गुम्मर हमीरपुर की 15 वर्षीय बच्ची के दिल में बचपन से ही छेद था, जिससे वह बहुत परेशान थी। उन्होंने कहा कि टांडा में इसका सफल इलाज हो गया है और अब बच्ची सकुशल है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व यहां आए इस तरह के रोगियों को या तो पी.जी.आई. या शिमला जाना पड़ता था।

kirti