चम्बा मेडिकल कॉलेज में कैंसर के मरीज का पहला सफल ऑप्रेशन

Wednesday, Sep 16, 2020 - 08:57 PM (IST)

चम्बा (काकू): अब मेडिकल कालेज चम्बा में भी गंभीर बीमारियों के ऑप्रेशन होंगे। बुधवार को मेडिकल कॉलेज में पहली बार कैंसर के मरीज का सफल ऑप्रेशन किया गया। ऑप्रेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। करीब 2 माह से पांगी के 49 वर्षीय देशराज को पेट दर्द में शिकायत थी। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती किया गया, जहां जांच में अमाश्य में कैंसर की पुष्टि हुई। 2 माह से उपचार के बाद बुधवार को मेडिकल कॉलेज चम्बा में ऑप्रेशन करने का फैसला लिया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने यह ऑप्रेशन किया।

इसमें डॉ. रोहित, डॉ. अरविंद समेत अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे। करीब साढ़े 3 घंटे में यह ऑप्रेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस मौके पर एनस्थीसिया विशेषज्ञ सुनील, सलोनी तथा कमल भी मौजूद रहे। ऑप्रेशन के बाद तीमारदारों ने प्राचार्य सहित पूरी टीम का आभार जताया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि आगामी दिनों में भी कुछ ऑप्रेशन किए जाएंगे। शुक्रवार को एक ब्रैस्ट कैंसर का ऑप्रेशन किया जाएगा।

Vijay