पहले गलत बस भेजी, फिर ईंधन की कमी ने करवाया 1 घंटे तक इंतजार

Monday, Sep 03, 2018 - 04:44 PM (IST)

हमीरपुर (शिवम): हिमाचल पथ परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो की हमीरपुर से कुठेड़ा बस रूट पर जाने वाली बस ने सवारियों को खूब सताया। पहले तो बस सामान्य रूप से अपने सही समय पर सवारियों को लेकर गंतव्य की ओर चल पड़ी लेकिन थोड़ी ही दूर पहुंचने पर बस स्टैंड से एक फोन आने के बाद बस को वापस बस स्टैंड की ओर घुमा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उस बस को किसी अन्य लंबे रूट पर भेजा जाना था, जिस कारण बस को बीच रास्ते से ही वापस बुला लिया गया, वहीं सवारियों के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया, जिसमें बैठ कर सवारियां एक बार फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गईं। अभी बस कुछ दूर ही पहुंची थी कि ड्राइवर ने बस में डीजल की कमी बता कर बस को वापस बस स्टैंड की ओर घुमा दिया, ऐसे में सवारियों का समय पर घर पहुंचने का सफर और भी लंबा हो गया। निगम की इन लापरवाहियों के चलते सवारियों को 1 घंटे के करीब का इंतजार करना पड़ा व उसके बाद ही वे अपने गंतव्य की ओर सही तौर पर रवाना हो सके।

चालक करते हैं मनमर्जी
परिवहन निगम की इस तरह की लापरवाही को देखते हुए व घरों को लेट हुई सवारियों ने परिवहन के ड्राइवरों द्वारा मनमर्जी से बस स्टॉप पर गाड़ी रोकने या न रोकने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अगर किसी सवारी को नजदीक का सफर करना होता है तो उसके लिए बस को रोका ही नहीं जाता है। इसके साथ ही बस में सवार छात्रों ने भी निगम के ड्राइवरों पर आरोप लगाया है कि कालेज जाने वाले छात्रों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाता है व उनके लिए बसों को नहीं रोका जाता है। छात्रों को बस पास होने के बावजूद प्राइवेट बसों में पैसे खर्च कर कालेज पहुंचना पड़ता है। कई बार तो प्राइवेट बस वाले भी कालेज छात्रों को बसों में चढऩे के लिए मना कर देते हैं। 

Ekta