पुणे से जोगिंद्रनगर लौटे युवक की पहली रिपोर्ट आई थी नैगेटिव, अब निकला कोरोना पॉजीटिव

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 06:30 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): वीरवार को जोगिंद्रनगर उपमंडल में कोरोना पॉजीटिव पाए गए 21 वर्षीय युवक की पहली सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव आर्ई थी जबकि दूसरी सैंपल लेने पर अब पॉजीटिव निकला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि उक्त युवक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था। इसमें कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं। उसे उपचार के लिए मंडी के डांगसीधार में बनाए गए डैडीकेटिड कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट किया गया है।

लडभड़ोल तहसील का रहने वाला है युवक

उन्होंने बताया कि यह युवक लडभड़ोल तहसील का रहने वाला है और हाल ही में पुणे से ट्रेन के जरिए 19 मई की सुबह ऊना पहुंचा था। वहां से प्रशासन की ओर से उपलब्ध बस में पुणे से लौटे अन्य लोगों के साथ 19 मई की रात को जोगिंद्रनगर पहुंचा था। उन सभी को पंचायती राज संस्थान में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। 21 मई को भी उक्त युवक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। चूंकि वे सभी रैड जोन से आए थे इसलिए 7 दिन बाद पुन: उनके सैंपल लिए गए थे, जिसमें यह युवक पॉजीटिव पाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News