रास्ते में लोगों ने बचाया तो गुंडा तत्वों ने घर जाकर की बाप-बेटे की धुनाई

Saturday, Sep 22, 2018 - 04:57 PM (IST)

फतेहपुर : विकास खंड फतेहपुर की पुलिस चौकी रैहन के नजदीकी गांव रौड़ में गुंडागर्दी इस हद तक पहुंच गई है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है जिसका ताजा उदाहरण गत शाम सामने आया जब रैहन के भटोली गांव का ठाकुर दास जोकि बनाल में दर्जी की दुकान करता है, अपने बेटे के साथ गत शाम स्कूटर पर घर जा रहा था कि रौड़ नामक स्थान पर कुछ गुंडातत्वों ने सड़क पर गाड़ी लगा रास्ता बंद कर दिया। काफी देर इतंजार करने के बाद जब ठाकुर दास के लड़के ने उन्हें रास्ते से गाड़ी हटाने को कहा तो रास्ता रोक बैठे युवक उनसे उलझ पड़े व मारपीट करने लगे। इतने में भटोली गांव से जा रही बारात वहां पहुंची व बारातियों ने रुक कर देखा तो पाया कुछ युवक उनके ही गांव के ठाकुर दास को पीट रहे हैं तब उन्होंने ठाकुर दास व उसके बेटे को उनके चंगुल से छुड़ाया। लेकिन जैसे ही ठाकुर दास बेटे सहित घर पहुंचा कि पीछे 12-14 युवक अलग-अलग मोटरसाइकलों पर उनके घर आ धमके व लाठियों व लोहे की औजारों के साथ ठाकुर दास पर हमला कर भाग निकले। घर में शोर सुन गांववासी वहां पहुंचे तो खून से लथपथ ठाकुर दास को देख सन्न रह गए। बाद में घायल को  सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया जहां घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद नूरपुर के लिए भेज दिया गया। उपमंडल पुलिस अधिकारी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस ने भिन्न-भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Jinesh Kumar