यह बनी सिरमौर की पहली और हिमाचल की तीसरी BPL मुक्त पंचायत

Thursday, May 10, 2018 - 01:54 PM (IST)

सिरमौर( सतीश):हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पच्छाद विकास खंड की ग्राम पंचायत डीलमन बीपीएल मुक्त हो गई है। दरअसल डीलमन पंचायत में हुए विशेष ग्राम सभा में पंचायत के सभी 39 बीपीएल परिवारों ने स्वेच्छा से बीपीएल श्रेणी से अपने नाम कटवा दिए हैं। बीपीएल मुक्त होने वाली प्रदेश की तीसरी पंचायत है। बताया जा रहा है कि इस पंचायत में कोई भी गरीब शख्स नहीं रहा है। वहीं ग्राम पंचायत प्रधान पूनम ठाकुर ने बताया कि सभी लोगों की स्थिति मजबूत हो गई है और सभी ने खुद बीपीएल सूची से अपने नाम कटवाने की इच्छा जाहिर की. पंचायत प्रधान ने पंचायत में हुए विकास के सहयोग के लिए लोगों का आभार जताया।

चायत की बदौलत लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा
स्थानीय लोगों का मानना है कि पंचायत पदाधिकारियों की पहल के चलते पंचायत के भीतर छोटे लघु उद्योग खुले है। जहां पंचायत की बदौलत लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। लिहाजा लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई है लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस पंचायत के नाम पहले भी कई उपलब्धियां में शामिल है पंचायत को प्रदेश स्तर पर स्वच्छता में प्रथम स्थान पर रखा गया था जिसके एवज में पंचायत को लाखों रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई थी निर्मल ग्राम पंचायत डीलमन के क्षेत्र में जिला स्तर पर कई बार सबसे बेहतर आंकी गई है। जिला के दूरदराज इलाके की इस पचायत के कार्य सचमुच काबिले तारीफ है इससे राज्य की अन्य पँचायतों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है।

kirti