हिमाचल में होगा SFI का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन, देश भर से आएंगे 655 प्रतिनिधि

Monday, Oct 29, 2018 - 02:59 PM (IST)

शिमला (योगराज): छात्र संगठन एसएफआई का हिमाचल प्रदेश में पहला सम्मेलन होने जा रहा है। शिमला में 16वां अखिल भारतीय सम्मेलन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगा। जिसमें देश भर से 23 राज्यों के 655 प्रतिनिधि शिमला में छात्रों की समस्या पर मंथन करेंगे। देश मे शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क मूलभूत मुद्दों से भटककर अन्य मुद्दों पर राजनीति हो रही है। एसएफआई के अखिल भारतीय एसएफआई के महासचिव विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र हितों की मांगों को लेकर 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सम्मेलन में छात्र संघ चुनावो की बहाली, रूसा की खामियों, चॉइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम, एससी एसटी छात्रों की लंबित छात्रवृति की बहाली, मुफ्त बस सुविधा व शिक्षा के भगवाकरण व व्यापारीकरण का विरोध किया जाएगा।

सम्मलेन ने देश के छात्रो के हित की रक्षा के लिए आन्दोलन की रूप रेखा भी तेयार की जाएगी। विक्रम सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर शिक्षण संस्थाओ को शाखाओं में तब्दील करने के आरोप लगाए हैं। शिक्षा का साम्प्रदायिकरण हो रहा है। निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन तमाम मुद्दों पर सम्मेलन में चर्चा होगी। शिक्षण परिसर के अन्दर बिना योग्यता के अपने नुमाइन्दो की एंट्री की जा रही है। स्लेबस में सरकार द्वारा बेवजह बदलाव किया जा रहा है जिसको लेकर सम्मलेन में चर्चा की जाएगी और सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति तेयार की जाएगी। 

 

 
 

Ekta