पहला अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाया

Monday, Sep 07, 2020 - 05:11 PM (IST)

चंबा : स्वास्थ्य  और  परिवार  कल्याण  विभाग, चंबा  द्वारा  आज 7 सितंबर के दिन पहला अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि भारत में बाहरी वायु प्रदूषण के कारण प्रतिवर्ष 6,70,000 लोगों की और घरेलू वायु प्रदूषण के कारण 4,80,000 मृत्यु होने का अनुमान है। वायु प्रदूषण के कारण फेफड़ों के कैंसर, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और स्ट्रोक सहित श्वसन और हृदय रोग जैसी बीमारियों को बढ़ाता है।

इसके नतीजे कमजोर आबादी जैसे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और वृद्धों और जो लोग निर्माण या विनिर्माण उद्योगों में काम कर रहे हैं, उनके कब्जे के कारण वायु प्रदूषण के संपर्क में हैं। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय परिसर में पौधे लगाए। उन्होंने जिले के लोगों से वायु को स्वच्छ रखने की अपील की जिसके लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएं, लोगों को घर पर जीवाश्म ईंधन और आग के चूल्हे का उपयोग कम कर देना चाहिए, दो पहिया और चार पहिया वाहनों का उपयोग करने के बजाय कम दूरी के लिए पैदल चलना चाहिए। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ  गुरमीत कटोच, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ  हरित पुरी, डॉ  जालम, दीपक जोशी भी उपस्थित रहे।
 

prashant sharma