NSS के लिए स्कूलों को पहली किस्त जारी

Monday, Nov 11, 2019 - 03:43 PM (IST)

नाहन: सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए पहली किस्त जारी कर दी गई है। हालांकि आधुनिक युग में अब यहां भी ऑनलाइन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। सभी डाटा इस बार ऑनलाइन ही भरना होगा, जिसके बाद दूसरी किस्त मिलेगी। जानकारी के अनुसार पहली किस्त के रूप में स्कूलों को 75 प्रतिशत ही राशि मिलेगी। यह राशि प्रयोग करने के बाद स्कूलों को पहली किस्त का यूटिलाइजेशन सर्टीफिकेट, एन.एस.एस. स्वयंसेवकों की संख्या आदि की जानकारी देने के बाद ही जारी होगी। जिला सिरमौर में करीब 44 स्कूलों में एन.एस.एस. कार्यरत हैं। 

एन.एस.एस. के तहत विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं। विभाग के अनुसार जिला में 8 के करीब ऐसे स्कूल अभी हैं, जिन्होंने बीते वर्ष का अभी तक यूटिलाइजेशन सर्टीफिकेट ही जमा नहीं करवाया है। ऐसे में अभी इन स्कूलों को मिलने वाली ग्रांट पर संशय है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार फुल यूनिट को आयोजित किए जाने वाले रैगुलर कार्यक्रमों व स्पैशल कैंपेन के लिए कुल 33,750 रुपए व हाफ यूनिट को रैगुलर कार्यक्रमों व स्पैशल कैंपेन के लिए कुल 16,876 रुपए की ग्रांट जारी होगी। उल्लेखनीय है कि इस ग्रांट से स्कूलों में स्थापित की गई एन.एस.एस. यूनिट शिविर लगाकर विभिन्न अभियान चलाती है।




 

Ekta