नगर पंचायत शाहपुर के लिए 32 लाख की पहली किस्त जारी : सरवीण चौधरी

Sunday, Feb 21, 2021 - 11:13 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): नगर पंचायत शाहपुर के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसकी 32 लाख रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि इस राशि से सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटें, रास्तों व नालियों का सुधार, पार्क व पार्किंग तथा विशेषकर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डस्टबिन इत्यादि सुविधाओं का सृजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करना उनका एक सपना था जिसके लिए उनके द्वारा भरसक प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर के विकास के लिए पार्षदों एवं कार्यकारी अधिकारी द्वारा 50 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसकी 32 लाख रुपए की पहली किस्त नगर पंचायत के खाते में आ चुकी है। उन्होंने एसडीएम एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पंचायत शाहपुर डा. मुरारी लाल को निर्देश दिए कि सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करके विकास कार्य अविलंब आरंभ किए जाएं। नगर पंचायत में सीवरेज सुविधा प्रदान करने के लिए प्रोजैक्ट तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा।

Content Writer

Vijay