एडवायजरी के उल्लघन पर ऊना में पहली एफआईआर, बसदेहड़ा निवासी युवक गिरफ्तार

Tuesday, Mar 24, 2020 - 11:46 AM (IST)

ऊना (विशाल) : कोराना वायरस को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की एडवायजरी के उलंघन को लेकर ऊना में पहली एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ-साथ आरोपी के खिलाफ पुलिस कर्मियों से मारपीट और वर्दी फाड़ने को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है। ऊना के बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 6 निवासी मनोज कुमार उर्फ मोजी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार भी कर लिया है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान वार्ड नंबर 6 में जुंडली बनाकर बैठे कुछ युवक को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर जाने और घर में ही रहने के लिए कहा। साथ ही हिमाचल के लॉकडाऊन के नियम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मनोज ने हेड कांस्टेबल इंद्र कुमार और कांस्टेबल मोहम्मद अनवर के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी और वर्दी फाड दी। एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि मनोज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और उसके खिलाफ धारा 353, 332, 506(2), 188, 279, 270, 271 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

kirti