हिमाचल की पहली प्रोफैशनल फाइटर ने महाराष्ट्र में बरसाए मुक्के, प्रतिद्वंद्वी को दी कड़ी टक्कर

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 11:09 PM (IST)

नूरपुर: नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी सोमी देवी महाराष्ट्र में हुई प्रोफैशनल फाइट सीरीज में उपविजेता रही। एक्स वन इंटरनैशनल और यूएसआई यूनिवर्सल इंटरनैशनल स्पोर्ट्स कंपनी ने सोमी देवी के साथ प्रोफैशनल फाइट के लिए करार किया था। 28 अगस्त को महाराष्ट्र के पुणे में हुई प्रतियोगिता में सोमी ने भाग लिया। सोमी ने दमदार खेल दिखाते हुए अपने भार वर्ग में अपनी प्रतिद्वंद्वी फाइटर खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए फाइनल में प्रवेश किया। यहां उसका मुकाबला मयूरी तरालकर के साथ हुआ। फाइनल में एक रोचक मुकाबले में विपक्षी खिलाड़ी द्वारा नॉकआऊट या आत्मसमर्पण न करवा पाने पर 12 मिनट तक चले धुआंधार फाइट राऊंड का फैसला विपक्षी खिलाड़ी के पक्ष में गया तथा हिमाचल की बेटी सोमी को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

प्रोफैशनल खेलों में हिमाचल की पहली महिला खिलाड़ी

सोमी हिमाचल की पहली महिला खिलाड़ी है जिसने प्रोफैशनल खेलों में हिमाचल की उपस्थिति दर्ज करवाई है। सोमी का मानना है कि हिमाचल की बेटियां कुछ भी कर सकती हैं, बस उनको अपने आप को साबित करने के लिए मौका मिलने की देर है। सोमी आर्या डिग्री कालेज नूरपुर कालेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है और नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में अपनी खेलों की ट्रेनिंग करती है। नूरपुर की रहने वाली सोमी देवी हिमाचल की पहली प्रोफैशनल एमएमए फाइटर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News