ये है हिमाचल की पहली फीमेल प्रोफैशनल फाइटर, दुनिया के सबसे खतरनाक खेल में लेगी भाग

Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:31 AM (IST)

नूरपुर: कांगड़ा जिला की नूरपुर तहसील की रहने वाली सोमी देवी हिमाचल प्रदेश की पहली फीमेल प्रोफैशनल फाइटर बन गई है। सोमी देवी के साथ इंटरनैशनल स्पोर्ट्स कंपनी एक्स-1 इंटरनैशनल ने एम.एम.ए. प्रोफैशनल फाइट के लिए करार किया। 28 अगस्त को महाराष्ट्र के पुणे में होने वाले इवैंट में सोमी देवी भाग लेगी, जहां पर उसकी फाइट देश-विदेश की फाइटर के साथ होगी। एमएमए दुनिया का सबसे चर्चित और खतरनाक खेल है। इस खेल में बॉक्सिंग, जूडो, रैसलिंग, किक बॉक्सिंग के दावपेंच चलते हैं। खिलाड़ी के आत्मसमर्पण करने या नॉक आऊट होने पर खेला जाता है। इस खेल को खेलने से पहले ही खिलाड़ी से डैथ साइन ले लिए जाते हैं।

नैशनल मिक्स मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में जीता है गोल्ड मैडल

सोमी देवी ने हाल में ही दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित नैशनल मिक्स मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर सबको हैरान कर दिया था। उसके खेलने के स्टाइल ने वहां उपस्थित सभी लोगों को हैरान कर दिया था। इसी दौरान स्पोर्ट्स  कंपनी के प्रतिनिधियों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने इस होनहार खिलाड़ी के साथ करार किया। सोमी देवी इस समय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है और नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में खेलने की ट्रेनिंग लेती है। स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सोमी देवी की सारी ट्रेनिंग का खर्चा उठाया जाता है और हर प्रकार की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाती है।

Vijay