पहले Ex CM वीरभद्र सिंह, अब शिक्षा मंत्री ने किया कॉलेज का शुभारंभ

Thursday, Oct 04, 2018 - 09:46 PM (IST)

श्री रेणुका जी: एक कालेज और शुभारंभ हुआ 2 बार। पूर्व कांग्रेस सरकार में डिग्री कालेज का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया। वीरवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ददाहू में डिग्री कालेज का शुभारंभ किया। हैरानी इस बात की है कि इससे पहले इसका शुभारंभ किया गया था और पिछले करीब 4 माह से कालेज में कक्षाएं भी चल रही हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व सी.एम. ने बिना किसी बजट के धड़ल्ले से शिक्षण संस्थानों की घोषणा तो कर दी मगर बजट का प्रावधान नहीं किया। पूर्व सरकार ने एक कालेज के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा कर एक लाख रुपए का प्रावधान किया था। चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए में तो धाम का आयोजन करना भी मुश्किल है, कालेज खोलना तो दूर की बात है।

रिबन काटकर किया कक्षाओं का संचालन
शिक्षा मंत्री ने ददाहू स्कूल के छात्रावास में अस्थायी कालेज भवन में रिबन काटकर कक्षाओं का संचालन किया। उन्होंने यहां छात्राओं की अधिक संख्या को देखते हुए छात्राओं से मुखातिब होते हुए कहा कि क्या इस कालेज को लड़कियों का ही कालेज बना दिया जाए। इस अवसर पर भाजपा नेता बलवीर चौहान, शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा, उपनिदेशक उमेश बहुगुणा, प्रताप तोमर, कृषि ग्रामीण के निदेशक रामेश्वर शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, प्रताप रावत व कालेज के कार्यवाहक प्रिंसीपल दिनेश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Vijay