108 व 102 कर्मचारियों की हड़ताल का पहला दिन, आपातकालीन सेवा प्रभावित

Wednesday, Aug 08, 2018 - 09:40 PM (IST)

धर्मशाला: 108 व 102 एंबुलैंस कर्मचारियों की मांगें पूरी न करने पर शुरू हुई हड़ताल के पहले दिन कांगड़ा जिला में 108 व 102 एम्बुलैंस सेवा के अधिकतर कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस हड़ताल को देखते हुए उक्त गाडिय़ों पर अपने चालकों की तैनाती कर दी है लेकिन आपातकालीन सेवा प्रभावित हो रही है। जिला कांगड़ा के 108 व 102 कर्मियों ने बुधवार को डा. राजेंद्र प्रसार मैडीकल कॉलेज में एकत्रित होकर शिमला पहुंचने का आह्वान किया।

जोनल अस्पताल धर्मशाला में भी सिर्फ एक ही एम्बुलैंस के कर्मचारियों ने सेवाएं दीं। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग को अन्य चालकों और स्टाफ को एम्बुलैंस पर तैनात करना पड़ा। मौजूदा समय में 6 गाडिय़ां खराबी के चलते वर्कशॉप में खड़ी हैं। उधर, 108 एम्बुलैंस सेवा के जिला प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में कुछ कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिन गाडिय़ों को स्टाफ तैनात है, वे गाडिय़ां मरीजों को लाने के लिए ऑनकॉल भेजी गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एस. राणा ने बताया कि जहां एम्बुलैंस कर्मचारी हड़ताल पर हैं, वहां अन्य स्टाफ को एम्बुलैंस में तैनात किया गया है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

Vijay