हमीरपुर पहुंची 4300 पौधों की पहली खेप, उद्यान विभाग ने बागवानों को किए वितरित (Video)

Saturday, Dec 21, 2019 - 04:19 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर उद्यान विभाग के पास सर्द मौसम के 4300 पौधों की पहली खेप पहुंच गई है। बागबानों को सेब, पलम, आड़ू, कीवी व खुमानी के पौधे डिमांड के मुताबिक बांटे जा रहे हैं। हालांकि फलदार पौधे बीते वर्ष के मुकाबले थोड़ा महंगे हैं। उद्यान विभाग ने सभी ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक सप्लाई भेज दी है ताकि बागवानों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी के पौधे मिल सकें। हमीरपुर डांग क्वाली के पास पौधों को खरीदने के लिए दिन भर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है।

बता दें कि उद्यान विभाग में कीवी के 500 पौधे पालमपुर यूनिवर्सिटी से मंगवाए गए थे जोकि हर ब्लॉक को 100-100 के हिसाब से दिए गए थे। उक्त पौधे ब्लॉकों में हाथोंहाथ बिक गए। बागवानों को कीवी का एक पौधा 150 रुपए में पड़ रहा है। कीवी के पौधे अब शिमला व सोलन की नर्सरियों से मंगवाए गए हैं ताकि बागवानों को डिमांड के मुताबिक पौधे मुहैया करवाए जा सकें। उद्यान विभाग की नर्सरियों में अब सेब, पलम, आड़ू व खुमानी के पौधे हाथोंहाथ बिक रहे हैं। हालांकि पौधों के दाम बीते वर्ष के मुकाबले बढ़े हैं। बागवानों को सेब का एक पौधा 50 रुपए, आड़ू का 50 रुपए, पलम का 50 रुपए और खुमानी का 50 रुपए में मिल रहा है। विभाग ने डिमांड के मुताबिक सभी ब्लॉकों को पौधों की खेप भेज दी है ताकि बागबानों को बेहतर क्वालिटी के पौधे घर-द्वार पर मिल सकें।

जिला उद्यान प्रसार अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों की डिमांड को देखते हुए पौधे मंगवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेब के पौधों को लेकर ज्यादा डिमांड आ रही है और बागवान सेब के पौधों को खरीद कर ले जा रहे हैं। रणवीर ठाकुर ने बताया कि उन्हें बागवानी का बहुत शौक है और इसी के चलते आज भी सेब के पौधे खरीदे हैं। वहीं बजूरी से आए एक किसान ने बताया कि वे हर साल ही पौधे लगाते हैं और इस बार भी सेब और लीची के पौधे के लेकर जा रहे हैं।

Vijay