द्रोणाचार्य अवार्ड लेने वाले हिमाचल के पहले प्रशिक्षक बने रमेश पठानिया

Saturday, Aug 29, 2020 - 08:02 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): विश्व पटल पर विशेष छाप छोडऩे वाले देश के खिलाड़ियाें और उनके प्रशिक्षकों को शनिवार को अर्जुन अवार्ड, खेल रत्न और द्रोणाचार्य अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। खेल जगत से जुड़े लोगों को उपलब्धियों को लेकर राष्ट्रीय खेल दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल कॉन्फ्रैंस के माध्यम से प्रशिक्षकों और खिलाड़ियाें को अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह पहला मौका है जब कोविड-19 महामारी की वजह से राष्ट्रपति ने वर्चुअल कॉन्फ्रैंस के माध्यम से ये अवार्ड दिए। इससे पहले खिलाड़ियाें और खेल जगत से जुड़े लोगों को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाता रहा है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले रमेश पठानिया को हॉकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियाें को प्रशिक्षण देने पर उन्हें द्रोणाचार्य जीवन पर्यन्त अवार्ड से सम्मानित किया गया। नॉर्थ जोन के सभी खिलाड़ियाें और खेल जगत से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय खेल दिवस पर चंडीगढ़ में वर्चुअल कॉन्फ्रैंस के माध्यम से राष्ट्रपति ने ये अवार्ड दिए। द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित रमेश पठानिया हिमाचल के पहले ऐसे प्रशिक्षक बन गए हैं, जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से देश को कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिले हैं जो इंडिया टीम या जूनियर इंडिया टीम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

Vijay