हिमाचल में GST चोरी का पहला मामला, विभाग ने किया इतने हजार का जुर्माना

Friday, Jan 05, 2018 - 12:13 AM (IST)

नाहन: हिमाचल प्रदेश में जी.एस.टी. कर चोरी का पहला मामला नैशनल हाईवे पर कालाअंब के नजदीक पेश आया है। आबकारी एवं कारावास विभाग की टीम ने यहां चैकिंग के दौरान हरियाणा की ओर से आने वाले एक ट्रक जो बैटरी के स्कै्रप से भरा था, उसकी जांच की। आबकारी एवं कराधान विभाग के ए.डी.सी. जी.डी. ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान टीम ने पाया कि ट्रक चालक के पास स्क्रैप के बिल तो थे लेकिन जी.एस.टी. के तहत भरा जाने वाला फार्म 26ए नहीं था। ट्रक में 2,90,700 रुपए का स्कै्रब था। टीम ने जी.एस.टी. के तहत 52,326 रुपए का जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यह पहली वसूली है जो जी.एस.टी. लागू होने के बाद की गई है।