मनाली के पास गांव में लगी भीषण आग, 3 मकान आए चपेट में

Sunday, Oct 15, 2017 - 08:18 PM (IST)

मनाली (शंभू प्रकाश शर्मा ): मनाली के पतलीकूहल के जटेहड़ बिहाल गांव में रविवार दोपहर बाद लगी भीषण आग से 3 मकान जलकर राख हो गए। इन दोमंजिला मकानों में आग लगने से 4 परिवार बेघर हो गए हैं। प्रभावित परिवारों के चारों मुखिया श्याम, संजीव, किशन और देवेंद्र चारों पुत्र राम चरण शर्मा के मकान साथ-साथ थे। आग की इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। बताया जा रहा है कि अचानक एक मकान में आग लगी और देखते ही देखते आग की लपटों ने साथ लगते अन्य 2 मकानों को भी चपेट में ले लिया। जैसे ही लोगों ने आग की गगनचुंबी लपटों को देखा तो अपने-अपने घरों से पानी के मटके लेकर घटनास्थल की ओर दौड़े। नलों से पाइप जोड़कर भी आग को बुझाने के प्रयास हुए लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। इस बीच लोगों ने फायर स्टेशन और पुलिस विभाग को भी घटना की सूचना दी। मनाली से 3 दमकल वाहन जटेहड़ पहुंचे। कुल्लू से भी एक दमकल वाहन जटेहड़ भेजा गया। 

डेढ़ करोड़ रुपए का नुक्सान 

अग्निशमन वाहनों के मौके पर पहुंचने तक 3 मकान जल चुके थे तथा साथ लगते अन्य मकानों को राख होने से बचा लिया है। घटना के पीछे बिजली के शार्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। अग्निकांड में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुक्सान आंका गया है। दमकल वाहन समय पर न पहुंचते तो और मकान भी राख हो सकते थे। ग्रामीणों ने जान पर खेलकर दहकते घरों से कुछ सामान बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की लेकिन मकानों को राख होने से बचाया न जा सका। उधर, मनाली पुलिस थाना के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।