नालागढ़ में दो जगह आग ने बरपाया कहर, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 04:34 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य) : नालागढ़ में शनिवार को दो स्थानों आग लगने के मामले सामने आए हैं। आग की घटनाओं में लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। नालागढ़ के ढांग टपरिया में एक आगजनी की घटना सामने आई, यह आग की घटना एक मोटरसाइकिल रिपेयर करने की दुकान में पेश आई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई आग लगने से  दुकान के अंदर खड़े दो  मोटरसाइकिल व दुकान में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। जब इस बारे में दुकान मालिक लाभ सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि वह अपने ही गांव में अपने घर के समीप भी एक मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान चलाते हैं। जहां पर देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में दो मोटरसाइकिल वह दुकान का अन्य सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि इस आगजनी की घटना में उनका लाखों का नुकसान हो गया,पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से कुछ फोरिराहत की मांग की है।

नालागढ की जीपीआई धागा मिल में लगी आग 

PunjabKesari

वहीं नालागढ के चौकीवाला में स्थित जीपीआई धागा मिल में आज अचानक आग लगने से लाखों रूपए का नुकसान हो गया, लेकिन फायर ब्रिगेड नालागढ की फौरी कार्यवाही से बड़ा नुकसान होने से बच गया। मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ की आधुनिक धागा मिल जीपीआई में आग लगने की सूचना फायर ब्रिग्रेड को मिली। तुरन्त फायर ब्रिगेड अधिकारी जयपाल ठाकुर दो फायर टैण्डर लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। जयपाल ठाकुर ने बताया कि धागा मिल में आग पर काबू पाना बडा मुश्किल होता है लेकिन समय पर कार्यवाही होने से किसी जान का नुकसान नही हुआ और मशीनों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि जीपीआई के अन्दर रूम में आग लगी जिससे कम्पनी का 40 लाख रूपए का माल जल कर राख हो गया। साथ में 1 करोड़ की सम्पति को बचा लिया गया है इस आग के कारणो का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस इस बारे में छानबीन करके आग के कारणों का पता लगाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News